Surprise Me!

Haryana CM On Gurugram Global City Project Investment|विदेशों में मिलेगी Job समेत हरियाणा की खबरें

2022-10-06 7 Dailymotion

#CmManhoharLal #DubaiTour #GurgaonInvestment <br />एक हफ्ते में दो दुबई टूर के बाद चंडीगढ़ पहुंचे CM मनोहर लाल ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में बनने वाली ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट में दुबई की 13 इंटरनेशनल कंपनियों ने रूचि दिखाई है। इस प्रोजेक्ट के जरिए हरियाणा में 1 लाख करोड़ निवेश आएगा। वहीं वर्ल्ड के सबसे बड़े जंगल सफारी के निर्माण की भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। जल्द ही सरकार इसके लिए अरावली फाउंडेशन बनाएगा।

Buy Now on CodeCanyon